मुसहर बस्ती में कोरोना के बारे में जनजागृति

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राम सिंगार शुक्ल 'गदेला' की रिपोर्ट

जौनपुर।।

जिलाधिकारी के आदेश पर विकासखंड सिकरारा के ग्राम पंचायत सादात बिंदोली में अट्ठारह आदिवासी मुसहर परिवारों में प्रभारी एडीओ पंचायत तथा ग्राम विकास अधिकारी वह ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा खाद्यान्न वितरित कर इस महामारी से बचने की उपाय बताया गया।


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में गरीब  आदिवासी मुसहर परिवारों में खाद्यान्न वितरण के क्रम में सिकरारा विकासखंड के सादात बिंदुली गांव पंचायत में प्रभारी एडीओ पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी  अर्पिता चौरसिया ने संयुक्त रूप से अट्ठारह मुसहर परिवारों में निर्धारित खाद्यान्न दिया और सभी को इस महामारी से बचने के तौर तरीके बताएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट