जिला प्रशासन के आदेश को दुकानदारों ने तबज्जो नहीं दिया

समस्तीपुर से सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। जिला प्रशासन द्वारा किराना एवं गल्ला दुकानदारों को उपलब्ध स्टाक एवं तय कीमत की तालिका टांगने का आदेश करीब एक सप्ताह पहले दिया गया था लेकिन दुकानदारों का हिमाक़त कहिए कि उन्होंने जिला प्रशासन का आदेश मानने से साफ तौर पर इनकार कर दिया ।

सोमवार को माले की एक टीम ने सिंह के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र के दर्जनों दुकान का मुआयना किया तो पाया कि दुकानदार मनमाना कीमत पर आलू, प्याज, आटा, दाल, चावल, तेल, सोयाबीन, चना, मटर, मैदान, सत्तु, बेसन, सुजी, चीनी समेत अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं ।

इस आशय कि जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन को अपने ही आदेश को लागू करने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है लेकिन दुकानदार इसे तनिक भी तबज्जो नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि  ऐसे में जिला प्रशासन पर से अन्य व्यवसाइयों के साथ आमजनों का एतवार भी खत्म हो जाएगा. लाकडाउन से उत्पन्न संकट के इस दौड़ में जनहित में लिए गये फैसले को जिला प्रशासन को मजबूती से लागू कराना चाहिए. माले नेता ने दुकानदारों से भी अपील की वे अपने ही ग्राहक से कमाएं, लूटे नहीं अन्यथा कोरोना संकट बाद ऐसे दुकानदारों को चिंतित कर सामाजिक वहिष्कार करने की घोषणा की जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट