ग्राम पंचायतों को किया गया सेनीटाइज/करोना से डरोना लिया संकल्प,विकासखंड सिरकोनी जौनपुर

डॉ. रामसिंगार शुक्ल 'गदेला'

आज विकासखंड सिरकोनी की ग्राम पंचायतो कुद्दूपुर,शिवापार एवं गोधना में डॉ प्रदीप सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी के नेतृत्व में कोविद-19 के खिलाफ व्यापक स्वच्छता सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायतों के समस्त सार्वजनिक स्थलों यथा एएनएम सेंटर,पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालयों,सार्वजनिक नालियों,इंडिया मार्क 2 हैंड पंप स्थलों,स्वच्छ शौचालयों,बैंक, मलिन बस्तियों एवं चौराहों पगडंडियों पर अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर एवं कीटाणु नाशकों का छिड़काव स्प्रे मशीन एवं हाथ से किया गया।


गांव के विभिन्न मजरों में उपस्थित लोगों से नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने,एक मीटर से अधिक की दूरी पऱ रहने एवं किसी भी दशा में घर से बाहर न निकल कर लॉकडाउन को पूर्ण सफल बनाने की अपील की गयी। साथ ही ग्राम वासियों को बाहर से आने वालों पर सतत निगाह रखने एवं सामान्य स्थिति में भी उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की स्थिति में रहने के निर्देश दिए गये।


करोना के संदर्भ में किसी भी तरह का भय अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित ₹1000 की आर्थिक सहायता निराश्रित,वंचित, असहाय रेहड़ी श्रमिकों के लिए है अतः सुपात्रों का चयन होने में सभी ग्रामवासी व्यक्तिगत स्वार्थ भावना से ऊपर उठकर सहयोग करें। कल दिनांक 1 अप्रैल से सार्वजनिक राशन की दुकानों पर अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न मुफ्त एवं पात्र गृहस्थी के ऐसे कार्ड धारक जिनके परिवार में कोई सदस्य मनरेगा जॉब कार्ड धारक हो या श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक उन्हें भी प्रति यूनिट 5 किलो की दर से खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा। शेष पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को पूर्व की भांति ₹12 प्रति यूनिट की दर से खाद्यान्न दिया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी डॉ.प्रदीप सिंह ने अपने क्षेत्र अंतर्गत समस्त कोटेदारों के खाद्यान्न स्टॉक का स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन किया तथा वितरण हेतु सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु दुकान के सामने एक मीटर के अंतराल पर गोले बनाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वच्छता अभियान में ग्राम प्रधान शिवापार प्रतिनिधि लालता सोनकर,जवाहरलाल गौतम, अजय लाल मौर्य,सरोज कुमार, गीता देवी,कुद्दपुर प्रधान ओम प्रकाश यादव,मंटू सिंह,यजुवेंद्र सिंह,मोनू सिंह,राजधारी यादव, रामलाल पाल,राजदेव,सत्य प्रकाश यादव,ग्राम पंचायत गोधना के प्रतिनिधि शेषराज पटेल,कोटेदार मनोज सिंह,धर्मेंद्र कुमार एवं अरुण सिंह आदि अपनी ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सहयोग दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट