
जिलाधिकारी ने जिले वासियों से हाथ जोड़कर की अपील
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 02, 2020
- 309 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई ।। जमुई जिला के मेरे सभी नागरिकों से मैं, हाथ जोड़कर अपील करता हूँ कि, कोरोना महामारी, जो कि एक जानलेवा बीमारी है, उससे बचने के लिए सरकार/जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए lockdown का अक्षरशः पालन करें, यह आपके जीवन की रक्षा के लिए है, यदि आपको इस दौरान कोई तकलीफ़ आए तो जिला आपदा प्रबंधन के दूरभाष 06345-224610 तथा 06345-224650 पर फ़ोन कर जानकारी दें। आपकी समस्याओं का नियमानुकूल निराकरण अवश्य किया जाएगा कृपया सामाजिक दूरी बनायें रखें ताकि आप एवं पूरा समाज सुरक्षित बना रहे बेवजह घरों से बाहर ना निकले ।
रिपोर्टर