फतुहा प्रखंड के एमओ द्वारा फतुहा मुख्य बाजार में किराना दुकानों का किया गया निरीक्षण

फतुहा ।। फतुहा प्रखंड के एमओ द्वारा फतुहा मुख्य बाजार में किराना दुकानों का निरीक्षण की, भिन्न भिन्न दुकानों का स्थल निरीक्षण करके थोक एवं खुदरा किराना और खाद्दान्न व्यापारियों के दुकानदारों को आगाह भी की कि सभी दुकानदार अपने अपने दुकानों में सामानों की सूची उचित मूल्य के साथ लगायें, और उचित मूल्य पर सामानों का बिक्री करें अगर कालाबजारी करते पकड़े जायेंगें तो उचित कानूनी कारबाई की जायेगी एमओ श्रीमती रंजीता वर्मा ने बताई की तीन महीनों तक हरेक गाँवों का निरीक्षण करने के साथ साथ मुख्य बाजार में सभी दुकानों की देख रेख की जायेगी और उचित मूल्य पर सामानों की बिक्री करायी जायेगी, समाजसेवी पप्पू चन्द्रवंशी ने सबाल किया कि वार्ड नम्बर27में गरीबों का राशन कार्ड नहीं बनने के कारण लोगों को राशन नहीं मिल रहा है उसपर एमओ ने कहा कि जल्द ही राशन कार्ड बनाने की कारबाई की जायेगी, शंकट कालीन समय में सबों का फर्ज बनता है कि एक दूसरे का सहयोग करें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट