नहीं थम रहे तेज तर्रार एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित जमुई जिला में रिकॉर्ड तोड़ जनता सेवा जारी

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट 

जमुई, झाझा ।। कोरोना वायरस जैसी महामारी के लेकर देश में हाहंकार मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर सोनो थाना के तेज तरार ईमानदार एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित लगातार कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए जनसैलाब में जुड़े हुए हैं वहीं मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया अपने गांव दूधानिया बेलहर थाना जिला बांका मैं घूम घूम कर वैसे जरूरतमंद 300 परिवार को जरूरतमंद सामग्री  जैसे चावल दाल आलू प्याज तेल मसाला डिटोल साबुन गल्फ़स हैंड वॉश माउथ मस्क इत्यादि दे रहे हैं यह देश के लिए सच्चा देशभक्त माना जाएगा वहीं तेज तरार एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित लगातार अपने कर्तव्य निष्ठा में जुड़े हुए हैं  इनकी कार्यशैली को देखते हुए जनता जितना प्रशंसा कर रहे हैं वह बहुत कम ही है जनता को जरूरतमंद समाग्री उपलब्ध करते देखा जा रहा है बताते चलें सोनो थाना के तेज तरार ईमानदार एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित लगातार जिस गांव जिस मोहल्ले जिस गली से खबर मिल रही है वहां जरूरतमंद सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं यह बेहद दुख की घड़ी में एस आई  मदद करते  नजर आ रहे हैं  वही जनता प्रशंसा कर रही है कि आप जैसे प्रशासन लोगों को आज सच्चा देशभक्त साबित कर दिए हैं जो लोग कल पुलिस को देख कर सामने नहीं होते थे आज वह पुलिस विभाग के अधिकारी आज यह तय कर दिया कि मैं भी एक आम आदमी जैसा हूं वही एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित ने कहा कि मैं भी किसी का बेटा हूं आप जैसे मेरा भी घर परिवार है मैं यह नहीं चाहता हूं कि लोग हमसे दूर क्यों रहते हैं लेकिन मैं आप सबों को बताना चाहता हूं कभी भी किसी भी समय हम जैसे अधिकारी आपके साथ हैं देश के इस मुसीबत  घड़ी में।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट