
लोजपा नेता नें गांव-देहातों में बांटा मास्क व साबुन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 04, 2020
- 297 views
राकेश यादव की रिपोर्ट
बछवाडा़(बेगूसराय) ।। समूचा देश कोरोना कहर को झेल रहा है। इस विषम परिस्थिति में सरकारी व्यवस्था लोगों की जरूरतों पर नाकाफी साबित हो रहा है। इन्ही सरकारी व्यवस्था के खामियों के बीच कराहते आम लोगों को अपने निजी पैसों से गांवों व सुदूर देहातों मे बसे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोजपा नेता विनय कुमार सिंह अपनी उदारता दिखाते हुए मास्क व साबुन बांट रहे है। शनिवार को उन्होने चमथा एक ,चमथा दो,चमथा तीन ,बिशनपुर,दादुपुर समेत अन्य पंचायतों में जाकर आम लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों को बताते हुए मास्क व साबुन वितरित किया । आमजनों नें अपना फिडबैक बताते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में न जांच की व्यवस्था है और न हीं मदद सेनेटायजर है । गांवों में अबतक कोई नेता व जनप्रतिनिधि किसी प्रकार की कोई सहायता लेकर नहीं आए हैं । साथ हीं लोगों नें उक्त नेता की भुरी भुरी प्रसंशा की। मौके पर पुर्व प्रमुख कमल पासवान ,संजय राय,अशोक सिंह ,प्रखंड अध्यक्ष विजय शंकर दास आदि सक्रिय भुमिका में देखे गये ।
रिपोर्टर