अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जरूरतमंद को बाटी सामग्री

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ निलेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई, सोनो ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आवाहन पर मांगोबंदर इकाई ने खाद्य सामग्री का किया वितरण । एक तरफ जहां कोरोना की महामारी एवं उसके खौफ और लोक डाउन के कारण लोग घरों से चिपके पड़े हैं वहीं दूसरी ओर देशभर में भूखे गरीब असहाय के लिए कई संस्थाएं दिन रात सामान मुहैया करवा रही है , इसी कड़ी में खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर बाजार के कुछ युवा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक शशीकांत तथा सह संयोजक गोरेलाल सिंह ने प्रखंड के कई गांवो में जाकर खाद्य सामग्रीयों से भरा बैग का  वितरण किया । खाद्ध सामग्री वितरण किए गए गांवो में केंदुआ मुसहरी , दिनारी , शोभा खान , बाघमारा एवं चुनकातरी आदि गांव शामिल हैं ।  वितरण के दौरान पंकज सिंह , रणवीर कुमार , विकास कुमार , राजेश कुमार , मुकेश भगत , सूरज भगत , राजन भगत , पिंटू कुमार सनी एवं दिलीप शर्मा शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट