डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में गरीबों के बीच चावल व राहत सामग्री का किया गया वितरण

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार सोनो से निलेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई  सोनो ।।    झाझा डीएसपी भास्कर रंजन एवं जदयू के प्रदेश महासचिव ई० शंभु शरन के नेतृत्व में सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरैया गांव स्थित उमबि० ओरेया में डेढ़ सो अधिक असहाय , गरीब , वृद्ध एवं विकलांग लोगों के बीच प्रति व्यक्ति दस केजी चावल का वितरण श्याम पेरा गांव निवासी समाज सेवी अयोध्या मंडल के द्वारा बुधवार को किया गया है । साथ ही मौके पर मौजूद जदयु के प्रदेश महासचिव ई० शंभु शरन के द्वारा सैनिटाइजर , मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया । बताते चलें कि संक्रमण कोरोना को लेकर पुरे देश में लागू लॉक डाउन से पिड़ित गरीब तबके के लोगों के बीच किये जा रहे सामग्रियों का वितरण के दौरान झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने उपस्थित लोगों से कहा कि अब आपल़ोगो को चिंतित होने की जरूरत नहीं है , सभी गरीबों के लिए आगामी दो दिनों के भीतर मुफ्त में राशन का वितरण शुरू कर दिया जायेगा । समाज सेवी अयोध्या मंडल ने कहा कि सोनो प्रखंड छेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत में अत्यधिक गरीब तबके के लोग निवास करते हैं , जिस कारण पिछले क्ई दिनों पूर्व से तकरीबन डेढ़ सो से अधिक गरीब तबके के लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें दस दस केजी चावल मुहैया कराया जा रहा है । उन्होंने बताया कि आगे भी ज़रुरत पड़ी तो इस पंचायत के लोगों को पुन: राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा । जदयू के प्रदेश महासचिव ई० शंभु शरन ने कहा कि कोरोना जेसी महामारी को लॉक डाउन का पालन करने से ही दुर भगाया जा सकता है , लिहाजा आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहें , बाहर नहीं निकलें । तथा एक दुसरों से दुरी बनाये रखें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट