
समाजसेवियों के द्वारा लगातार गरीब और लाचार को राशन सामग्री का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 18, 2020
- 311 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई ।। झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेसी साह रोड में राजला गांव एवं बलियाडी गांव चरघरा सोहजाना से आए दर्जनों गरीब महिला को समाजसेवी नरेंद्र कुमार भारती उर्फ मुन्ना रावत एवं सुभाष सिन्हा के द्वारा ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया समाजसेवी सुभाष सिन्हा ने बताया कि लगभग 60 लोगों गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज चावल आलू प्याज तेल नमक और मसाला का वितरण किया गया वही मौके पर मुन्ना रावत ने बताया कि विगत 23 मार्च की रात से ही पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई थी इस लॉक डाउन के कारण बहुत सारे लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने हेतु हम लोगों के द्वारा ग्रामीणों के बीच खाद सामग्री का वितरण किया गया फिर अनाज बांटने के क्रम में सुभाष सिन्हा ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी के साथ फैलता है और पूरे दुनिया में महामारी का रूप ले लेता है इसलिए हम लोगों को अपने अपने घरों में सुरक्षित रहना होगा और अपने आसपास परिवार के लोगों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए और अपने घर से नहीं निकलना चाहिए अपने घर में रहकर सरकार एवं प्रशासन को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह सहयोग करना चाहिए तभी तो कोरोना को प्ररास्त करके जीत हासिल कर सकेंगे ।
रिपोर्टर