
बिहार खुदरा विक्रेता संध के द्वारा लगातार गरीबों लाचार के बीच राशन का हो रहा वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 18, 2020
- 300 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट
जमुई, झाझा ।। इन दिनों कोरोना वायरस के महामारी देश में चल रही है वही बिहार खुदरा विक्रेता संघ झाझा इकाई के द्वारा बराबर अपना सहयोग बाटते नजर आ रहें हैं. वही बिहार खुदरा विक्रेता संघ झाझा इकाई के अध्यक्ष बबलू केसरी ने बताया कि जो लोग गरीब तत्व के हैं उन्हें हमारे संघ के द्वारा बराबर सहयोग किया जा रहा है जो लोग निशाहाय गरीब है वैसे लोगों को हमारे संघ के द्वारा बराबर सहायता प्रदान की जा रही है वही उन्होंने कहां की कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा इसी हौसले के साथ आज झाझा के पुरानी बाजार, चरघरा, सोहजाना आदि में जाकर राशन का वितरण किया गया जिस से लगभग 150 लोगों के घर में राशन का वितरण किया गया उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गरीब लाचार है वैसे व्यक्तियों के लिए हमारी संघ हमेशा मदद के लिए तैयार खड़ी है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हुए लाक डाउन में पीड़ित को भोजन हेतु सामग्री के लिए 150 परिवार को अनाज वितरण का सहयोग भेंट किया गया. वही इस मौके बिहार खुदरा विक्रेता संघ के इंद्रदेव केसरी रमाकांत बरनवाल , संजीव केसरी, पवन बरनवाल, बेदप्रकाश बरनवाल, राजेश बरनवाल , सुभाष कुमार ,सुनील केसरी ,रणधीर माथुर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सूरज बरनवाल मौजूद थे
रिपोर्टर