
प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी की मांग और गरीबों को राशन की मांग लेकर जमुई में भूख हड़ताल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 19, 2020
- 257 views
चकाई ।। देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर 18-19अप्रैल 2020को देशव्यापी आह्वान के तहत चकाई प्रखंड के करीब- करीब पंचायतों के गांवों में अपने-अपने कार्यालय में अपने-अपने घरो में माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया भूख हड़ताल ।
भाकपा माले प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय, खे-ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड कालू मरांडी, किसान नेता शिवन राय, इंसाफ मंच के जिला संयोजक कामरेड मोहम्मद सलीम अंसारी, माले के वरीय नेता कामरेड जयप्रकाश दास, ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि केंद्र व विभिन्न राज्यों की सरकार अमीरों को उनके घर पहुँचाने वाले के लिए हर प्रयास कर रही है विगत दिनों काफी से दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों को 25 वर्षों बाद चार गुर्जर से सुरक्षाकर्मियों के साथ उन्हें घर भेजा कोटा में फंसे कोचिंग के छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार 300 बसों की व्यवस्था की है लेकिन प्रवासी मजदूरों को न केवल उनके रहमों करम पर छोड़ दिया है बल्कि घर लौटने की मांग कर रहे उन मजदूरों पर बर्बर पुरुष यह पुलिसिया जुल्म किए जा रहे हैं या भेदभाव क्यों किया जा रहा है मुंबई सूरत कोटा दिल्ली आदि जगहों पर हजारों बिहार व उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं उनकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है उनके परिवार के सामने भी कई तरह की समस्याएं उठ खड़ी हुई है लेकिन इसके प्रति न तो केंद्र की सरकार चिंतित है राज्य की सरकार हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि सभी प्रवासी मजदूरों के लौटते की व्यवस्था करें दो तरह की नीतियां नहीं चलने वाली है इस भूख हड़ताल के जरिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकारी प्रवासी मजदूरों के लिए 3 महीने का राशन सफर के लिए पका हुआ भोजन और सभी कामगारों को लब्धि का गुजारा भत्ता के ₹10000 प्रदान करें सभी प्रवासी मजदूरों के वेतन व नौकरी की सुरक्षा की गारंटी की जाए यह सुनिश्चित किया जाए कि वेतन और नौकरी में कोई कटौती नहीं होगी सरकार सभी ट्रेड यूनियनों के साथ निचले स्तर पर समन्वय /समिति बना बडे स्तर पर मजदूरो को राहत पहुंचाने की गारंटी करे साथ चकाई प्रखंड के वैसे डीलर जो जनता के राशन को लूटने में लगे हैं कम राशन देते हैं या अधिक कीमत लेते हैं उनके उपर कारवाई किया जाय ।भूख हड़ताल भाकपा माले कार्यालय सगदनीडीह, कियाजोरी पंचायत के भलसुमभा, डढवा पंचायत के कोरिया, रामसिंहडीह पंचायत के नोनतारा, फरियताडीह पंचायत के मधुपुर, दुलमपुर पंचायत के चरका, बामदह पंचायत के खरीखाद, बोंगी पंचायत के हिंडला, कानरायडीह,फरियताडीह पंचायत के मधुपुर सरौन पंचायत के गमहरिया ,बरमोरिया पंचायत के गुहिया घुटवे पंचायत के घुटवे आदि गांवों में माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में लाॅकडाउन का पालन करते हुए भूख हड़ताल किया ।
रिपोर्टर