जंगल के बीच डहुवा गांव में समाज सेवी व एस एस बी ने किया खाद्यान एवं मास्क का वितरण

बिहार से ब्योरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई, सिमुलतला ।। रविवार को खुरण्डा पंचायत के डहुवा गांव में सोलहवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा  बल के द्वारा ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।इस बीच युवा समाजसेवी डा विजय यादव द्वारा लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, हेंडवास आदि का वितरण किया गया, समाज सेवी  डॉ यादव ने बताया कि सुबह सिमुलतला बाजार से मास्क आदि वितरण करते हुवे अभी डहुवा में वितरण किया।उक्त कार्यक्रम में सहायक सेनानायक हेमचन्द सिंह, एसआई भरत पाठक, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव सहित अन्य सशस्त्र सिमा सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट