
जौनपुर : मेडिकल आफिसर (आयुर्वेद) बनी एकता गुप्ता
- Hindi Samaachar
- May 01, 2020
- 203 views
जौनपुर ।। अग्रहरि समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी अरविंद अग्रहरि की पुत्री एकता गुप्ता का चयन मेडिकल आफिसर (आयुर्वेद) के पद पर होने से नात-रिश्तेदारों, परिचितों एंव शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लॉकडाउन के चलते दूरभाष पर दिन भर शुभकामना संदेश देने वालों का तांता लगा रहा।नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित भादी चुंगी तिराहा निवासी अग्रहरि समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी अरविंद अग्रहरि ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि उनकी दूसरे नम्बर की बेटी डॉ० एकता गुप्ता का लोक सेवा आयोग के तहत चिकित्साधिकारी के पद पर चयन हुआ है। उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ने में बहुत ही मेघावी थी डॉ एकता गुप्ता की प्रारम्भिक शिक्षा सेंट थॉमस इण्टर कॉलेज से हुई और बीएएमएस की पढ़ाई अश्वनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कर्नाटक से हुई। डॉ. एकता गुप्ता ने अपने इस उपलब्धि का सारा श्रेय गुरूजनों, माता-पिता के साथ समूचे परिवार को दिया। इस सुखद समाचार की जानकारी होते ही नाते-रिश्तेदारों, परिचितों एंव शुभचिंतकों में खुशी की लह र दौड़ गई। लॉकडाउन के चलते दूरभाष पर ही दिन भर शुभकामना संदेश देने वालों का तांता लगा रहा।
रिपोर्टर