शाहगंज ब्लाक के शिक्षकों ने 270 कुंटल राशन का दिया अभूतपूर्व योगदान
- Hindi Samaachar
- May 01, 2020
- 142 views
जौनपुर ।। वैश्विक महामारी कोरोना काल में विभिन्न संगठन बढ़ चढ़ कर अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में शाहगंज ब्लाक के शिक्षकों ने लगभग 270 क्विंटल राशन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट प्रांगण में सुपुर्द किया। शाहगंज ब्लाक के शिक्षकों का यह अभूतपूर्व योगदान जनपद के शीर्ष योगदानों मे से एक है।
मानवता की सेवा ही सबसी बड़ी पूजा है वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के बाबत सभी लोग मानवता के लिए अपना सेवाधर्म निभा रहे हैं उक्त बातें शाहगंज ब्लाक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अभिषेक सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को कोरोना सहायतार्थ 270 क्विंटल राशन सौंपते समय कहा। इस दौरान जिलाधिकारी डीके सिंह ने कहा कि पूरे भारत के किसी भी ब्लॉक में शिक्षकों के द्वारा दिया गया यह अब तक की सबसे बड़ी सेवा है। मैं ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अभिषेक सिंह के समेत सभी शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। ब्लॉक शाहगंज के खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के प्रोत्साहन ने हम लोगों को ऊर्जा से लबरेज कर दिया है। डॉ रत्नेश सिंह, डॉ सभाजीत यादव, रविन्द्र नाथ यादव, अखिलेश चंद्र मिश्रा, बुधिराम, अशोक कुमार, अशोक कुमार मौर्य, अनिरुद्ध कुमार मौर्य, नेम चंद, प्रमोद कुमार ने जी तोड़ मेहनत कर इस यज्ञ को सफल बनाया।
रिपोर्टर