
तीसरे चरण के लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे अर्ध सैनिक बल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 06, 2020
- 283 views
देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। लॉक डाउन के तीसरे चरण को सफल बनाने के लिए झाझा प्रखंड क्षेत्र के नगर थाने कि पुलिस प्रशासन के साथ सीआरपीएफ के जवान भी सड़क पर दिखाई दिए आज से ही झाझा प्रखंड के सभी चौक चौराहों पर प्रशासन मुस्तैद देखी गई है. बेवजह सड़क पर दौड़ रही दोपहिया और चार पहिया वाहनों को शक्ति पर जांच की गई कई गाड़ियों को जप्त देखी गई और लोगों को प्रशासन के द्वारा हिदायत भी दिया गया कि बिना बजह घर से बाहर नहीं निकले कई गाड़ियों का चालान भी काटा गया बहुतों को हिदायत दे कर छोड़ दिया गया कोरोना वायरस के बढ़ते महामारी से बचाने के लिए शासन प्रशासन अपने ओर से कोई कसर नही छोड़ रही है, सभी अधीकारी अपने अपने कार्य में लगे है, झाझा के सोहजना मोड़ पर लगभग 10 गाडीयों का चालान भी काटा गया, फिर भी लोग बिना मतलब के बाजार निकलने से बाज नही आ रहे हैं.
रिपोर्टर