गूगल बना मुन्ना के लिए केरल में सहारा : मनोज

चकाई ।। चकाई प्रखंड ठाढ़ी पंचायत के दोतना गांव के  मुन्ना मरांडी अपने परिवार के साथ केरल के थ्रीसूर के मुंडोर में लोक डाउन के कारण बुरी तरह से फंसे हुए हैं जब उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना मुश्किल होने लगा तो भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार को फोन कर समस्याओं से अवगत कराया मुन्ना मरांडी वहां का  पता सही से नही बता पा रहे थे तो दूसरी तरफ केरल में मलयालम भाषा की भी परेशानी से जूझना पड़ रहा था उनके दुःख को कम करने के लिए श्री पोद्दार ने सबसे पहले उनकी ही भाषा में यानि आदिवासी में बात की और पूरा हालचाल लिया श्री पोद्दार ने गूगल के माध्यम से बताया कि इस क्षेत्र में बीजेपी का कोई भी जनप्रतिनिधि नही होने के कारण एकजुटता का परिचय देते हुए और कोरोना जैसी विश्व्यापी महामारी को हराने के लिए राजनीती से ऊपर उठ कर मानवता के नाते स्थानीय कांग्रेस सांसद टी एन प्रथापन से मुन्ना के लिए सहायता मांगी और जनकल्याण की भावना को प्राथमिकता दिया और इस पहल से एक घँटे के अन्दर मुन्ना मरांडी को 15 दिनों का राशन उपलब्ध करा दिया गया इसकी जानकारी श्री पोद्दार को मिलते ही सांसद  श्री प्राथापान को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट