डीएम ने कहा : बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक किया जायेगा क्वारन्टीन

मीडिया कर्मियों के लिए क्वारन्टीन सेंटर में प्रवेश निषेध

बाहर से अबतक 180 विद्यार्थी समेत कुल 414 लोग जमुई पहुंचे

जमुई ।। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के जमुई पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी है। उन्होंने इन लोगों को अनिवार्य रूप से 21 दिनों तक क्वारन्टीन किये जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि अबतक  180 विद्यार्थी समेत कुल 414 लोग जमुई पहुंच चुके हैं। 

कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें होम क्वारन्टीन किया गया है जबकि अन्य बांकी बचे लोगों को थर्मल स्कैनिंग , स्क्रीनिंग और पंजीकरण के बाद सम्बंधित प्रखंड में निर्मित क्वारन्टीन सेंटर में निवास के लिए दाखिल कराया गया है।  उन्होंने जमुई जिला के विभिन्न प्रखंडों में 54 क्वारन्टीन सेंटर का गठन किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यहाँ कुल 4400 लोगों के आवासन का ठोस इंतजाम किया गया है। श्री कुमार ने बाहर से आये लोगों को क्वारन्टीन सेंटर पर उत्तम नाश्ता , भोजन , शौचालय , पानी , बिजली आदि जरूरत की चीजें मुहैया कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यहां साफ - सफाई पर विशेष निगरानी बरती जाएगी।डीएम श्री कुमार ने कहा कि क्वारन्टीन सेंटर में पंजीकृत निवासित लोगों को डिग्निटी सेट दिया जाएगा , जिसमें जरूरत की सभी वस्तुएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कोरोना टेस्ट के लिए अबतक कुल 298 सैम्पल भेजे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि 278 का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है जबकि 20 का जांच प्रतिवेदन अप्राप्त है।जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने क्वारन्टीन सेंटर में रमजान के मौके पर रोजेदारों के लिए खास प्रबंध किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इन्हें अहले सुबह सेहरी और शाम में इफ्तार के वक्त स्वादिष्ट व्यंजन परोसा जायेगा। उन्होंने क्वारन्टीन सेंटर में सुरक्षा के मद्देनजर मीडिया कर्मियों के प्रवेश निषेध रहने की जानकारी देते हुए कहा कि इस बीमारी की रोकथाम और इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।उन्होंने प्रतिदिन मीडिया को अद्यतन जानकारी दिए जाने के लिए पत्रकार सम्मेलन आयोजित किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कुमार ने मीडिया कर्मियों के सहयोग की सराहना की।उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर , एडीएम कुमार संजय प्रसाद , सिविल सर्जन डॉ. विजयेन्द्र सत्यार्थी , डीपीआरओ संतोष कुमार , प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी भीम शर्मा समेत कई अधिकारी संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट