
सफूरा जरगर को न्याय के लिए 7 मई को ऐपवा देगी धरना, तैयारी जारी- बंदना सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 06, 2020
- 413 views
समस्तीपुर से पंकज आनद ब्यूरो की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। यूएपीए के तहत जेल में बंद सीएए- एनआरसी विरोधी आंदोलन की नेत्री सफूरा जरगर को रिहा करने, उसके प्रिगनेंसी पर भद्दा टिप्पणी करने वाले दिल्ली दंगा के मास्टरमाइंड भाजपा नेता कपील मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग पर महिला संगठन ऐपवा द्वारा घोषित देशव्यापी विरोध दिवस के तहत 7 मई को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाकडाउन का पालन करते हुए महिलाएं एवं छात्राएं अपने-अपने घरों में मांगों से संबंधित नारे लिखे प्लेकार्ड लेकर धरना देंगी. इस आशय की जानकारी देते हुए चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने अन्य धर्मनिरपेक्ष, प्रगतिशील एवं समाजवादी दलों एवं संगठनों से इस आंदोलन को महिला हित में सफल करने की अपील की है. उन्होंने आग्रह किया है कि बड़ी संख्या में महिलाएं अपने- अपने घरों में धरना देकर इसे सोशल साइट्स फर डालें ताकि सरकार को कारबाई करने हेतु विवश होना पड़े एवं भविष्य में छात्राएं एवं महिलाओं पर टिप्पणी करने वाले को सौ बार सोचना पड़े.
विदित हो कि सफूरा जरगर एक शादीशुदा गर्भवती महिला है. इसे लेकर भाजपा नेता कपील मिश्रा के भद्दी ट्वीट के बाद संध एवं भाजपा समर्थकों द्वारा लगातार अश्लील टिप्पणियां की जा रही है. इस पर आपत्ति जताते हुए बंदना सिंह ने कहा है कि भाजपा आईटी सेल इस पर गलत और झूठी अफवाह फैला रही हैमहिला नेत्री ने आगे कहा कि सफूरा विवाहित है जबकी कोई स्त्री बिना विवाह के भी गर्ववती है तो संविधान वैसे महिला का चरित्र हनन का ईजाजत नहीं देता है.
ऐपवा नेत्री बंदना ने यूएपीए के तहत जेल में बंद सीएए- एनआरसी विरोधी महिला आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सफूरा, इशरत, गुलफिशा को तत्काल रिहा करने एवं अश्लील टिप्पणी करने वाले कपील मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग की है ।
रिपोर्टर