झारखंड प्रदेश से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों को सोनो संवाददाता ने कराया भोजन

देवेन्द्र कुमार के साथ नीलेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। झारखंड प्रदेश के मधुपुर से उत्तर प्रदेश पैदल जा रहे क्ई प्रवासी मजदूर गुरुवार को जमुई जिले के सोनो पहुंचे जहां पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उन सभी मजदूरों से पुछताछ कर रहे थे , पुछताछ के दौरान मजदूरों ने बताया कि हम सभी लोग झारखंड प्रदेश के मधुपुर मे एक फेक्ट्री मे कार्य करने गए थे लेकिन अचानक हुई लॉक डाउन के कारण फेक्ट्री बंद हो गई और हमलोग भुखे मरने लगे जिस कारण हम लोग पैदल अपने घर उतर प्रदेश जा रहे हैं । तभी मौके पर पहुंचे सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा भुखे पयासे उन सभी मजदूरों को भोजन का पॉकेट देकर भोजन कराया मजदूरों ने बताया कि पैदल चल रहे राहगीरों ओर प्रवासीयों को झारखंड प्रदेश के रास्ते में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मीला जो प्रवासियों को भोजन करा सके , लेकिन बिहार में प्रवैश करने के साथ ही सोनो मे मुझे भोजन खाने को मिला । बताते चलें कि मजदूरों को भोजन का पॉकेट प्राप्त होने के बाद सोनो चोक स्थित बंद पड़े एक नास्ते की दुकान पर बैठकर भोजन किया ओर जमुई की ओर पैदल प्रस्थान कर गए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट