
सरकार नाकाम है और मजदूरों के प्रति संवेदनहीन है - जयराम तुरी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 09, 2020
- 333 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। शनिवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी की और से प्रखंड के टेलवा पार्टी कार्यालय नरगंजो बारा कोला पंचायत के घोरमारा एवं प्रखंड के विभिन्न गांव में लॉक डाउन में हो रही मौतों के खिलाफ 9 मई को देशव्यापी के तहत धिक्कार व शॉक दिवस मनाने का आह्वान किया है युक्त बातों की जानकारी भाकपा माले के प्रभारी जयराम पुरी ने दी. उन्होंने कहा कि विशाखा पटना में जहरीली गैस पर रिसाव के कारण लगभग 11 लोगों की मौत और 800 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन द्वारा रौद कर मार दिए जाने की वीयत्स घटना को पार्टी ने लॉक डाउन जनसंहार करार दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रेन प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा सकती थी लेकिन वे रौंद दिए गए प्रवासी श्रमिकों के लिए दुखों व यात्राओं का जैसा कोई अनकही नहीं है इन मौतों को रोका जा सकता था लेकिन सरकार ने प्रभाती मजदूरों को मरने सपने के लिए छोड़ दिया है ऐसा नहीं है कि प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दौड़ा देना और अपराधिक कार्यवाई है पार्टी जिला कमेटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि लॉक डाउन जनसंहार मैं लापरवाही बरतने वाले एलजी पॉलीमर और सरकारी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाए इस हादसे की जवाब देही तय की जानी चाहिए और मारे गए लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा हर प्रकार की सहायता की गारंटी देखभाल होनी चाहिए उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों में जेसीबी से कार्य करनेवाले वाले लोगों के ऊपर जिला प्रशासन शक्ति से निपटे वही माले नेता एवं बारा कोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने कहा कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रखने के लिए एवं खाने ,पीने ,सोने साफ सफाई का कोई इंतजाम नहीं है ऐसे में मजदूरों को दूसरा बीमारी होने की संभावना है वहीं टेलवा में बाहर से आए मजदूरों को 21 दिन रखने के बजाएं मजदूरों को छोड़ दिया गया. जिससे ग्रामीणों मैं भय का माहौल बना हुआ है वही मौके पर मौजूद गुलटे पुजारी , मुन्ना वर्णवाल, जगदीश राणा ,मिट्ठू रजक, नंद लाल यादव ,सकलदेव यादव , सोनू पुजारी, मनु, आदि मौजूद थे ।
रिपोर्टर