विश्व थैलीसीमिया दिवस पे सर्वधर्म समभाव/जाति,धर्म से ऊपर उठ लछुआड़ के ग्रामीणों ने किया सांकेतिक रक्तदान

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई / सिकन्दरा ।। जमुई रक्त अधिकोष में किया गया आज का सांकेतिक रक्तदान शिविर प्रबोध जन सेवा संस्थान (मानव रक्षक रक्तदाता परिवार/मेडिको मित्र) के द्वारा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित रहा. प्रबोध जन सेवा संस्थान के संचालक सुमन सौरव ने बताया कि  इस शिविर में दर्जनों रक्तदाता बंधु रक्तदान को लेकर आगे आये पर सामाजिक दूरी को मद्देनज़र रखते हुए हमारी मज़बूरी रही की हम इसे मात्र सांकेतिक रक्तदान शिविर का रुप ही दे सके . जिसके परिणाम स्वरूप सिर्फ एक गांव लछुआड़ को समाज में मिशाल पेस करने का मौका मिला. जिसके अलोक में सिर्फ लछुआड़ ग्राम से 5 लोगों रक्तदान देने की सहमति लिया गया और 25 किलोमीटर की दूरी तैय कर रक्तवीर बन्धुओं ने रक्त अधिकोष,जमुई पहुंच कर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए अपने रक्त का दान किया ! जिनमे से दो रक्तवीर का यह पहला रक्तदान रहा जो सर्व धर्म समभाव/जाति,धर्म से ऊपर उठ मिशाल पेस किया है ! इस नेक कार्य के रक्तवीर मोहम्मद नाजिम  जयनारायण दास (पहला रक्तदान) विपिन कुमार पंकज मिश्र मोहम्मद मुस्तकीम (पहला रक्तदान) सुमन सौरभ थे उन्होंने बताया कि हम सभी लछुआड़ (जमुई) के सभी जागरूक ग्रमीणों को समाज में जबरदस्त तरीके से मिशाल पेस करने हेतु सलाम पेस करता हूं और ये उम्मीद करता हूं की आगे भी समाज को एक सूत्र में पिरोने को लेकर आप सभी आगे आयेंगे और इस प्रकार के नेक कार्य को जारी रखेंगे ! आज हमारे कई जिले के साथियों ने थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को लेकर माँ वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से किये गए आह्वान को मद्देनज़र रखते हुए सांकेतिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है ! इन सबो में प्रबोध जन सेवा संस्थान ने बढ़ चढ़ के भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट