
जल्द होगा ग्रीन जोन में शामिल लेकिन अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन दोनों मरीज हुए ठीक, भेजे गए घर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 14, 2020
- 270 views
झारखंड देवघर जिला वर्त्तमान समय मे कोरोना मुक्त हो गया है। अगर अब यदि कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो जल्द ही देवघर ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर डीसी नैन्सी सहाय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीजों की तीसरी रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। तीसरे रिपोर्ट में दोनों मरीज कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। इसके पहले दूसरे टेस्ट में भी दोनों मरीजों का कोरोना टेस्ट निगेटिव मिला था। हालांकि देवघर डीसी ने आगे बताया कि जिला प्रशासन अब ज्यादा ही अलर्ट मोड पर है। श्रमिक ट्रेनों के परिचालन शुरू होने पर अभी बाहर से लोग आ रहें है। ऐसे में जिला प्रशासन एहतियातन मामले पर गंभीरता से नजर बनाई हुई है।
रिपोर्टर