सिमुलतला में कोरोना योद्धा चिकित्साकर्मी एवं पत्रकारों को किया गया सम्मानित

ब्युरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सिमुलतला ।। वैश्विक महामारी कोविड़-  19 संक्रमण से जहां विश्व भर में जिंदगी बचाने का विकल्प ढूंढा जा रहा है,वहीं  अपना घर परिवार को त्यागकर, खुद की जिंदगी हथेली पर रखकर, कोरोना की युद्धभूमि में योद्धा की भूमिका निभा रहे चिकित्सा कर्मियों एवं पत्रकारों को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला में स्थानीय समाजसेवी विनोद साह द्वारा सम्मानित किया गया। गुरुवार दोपहर को समाजसेवी श्री साह द्वारा उक्त स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन कर लगभग एक दर्जन चिकित्साकर्मी एवं आधे दर्जन पत्रकारों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र कन्धे पर डाल कर सम्मानित किया गया। मीडिया कर्मियों से बातचीत में समाजसेवी श्री साह ने बताया कि जिन योद्धाओं को मैं सम्मान देने की बात कर रहा हूं वो खुद सम्मानित पदों पर विराजमान हैं,मैं तो उनलोगों की हौसला आफजही करने की एक छोटी सी पहल कर रहा हूं, ताकि उन्हें लगे कि उन्हें भी समाज मे देखने वाला कोई है,और उनके यह सराहनीय कार्य में समाज व पूरा देश उनके साथ खड़ा है।मैं उन सभी कोरोना योद्धाओ को  धन्यवाद देना चाहता हूं, जो अपने प्यारे परिवार बच्चे माता पिता की  चिंता छोड़कर हमारे परिवार के लिये दिन रात एक योद्धा की तरह इस वैस्वीक महामारी के खिलाप डटे हुवे हैं। समाज को एक नई दिशा दे रहे है ताकि हमसब इस विश्वव्यापी संकट से उभर सकें।योद्धा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले में  सिमुलतला हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के मुख्य चिकित्सक  डा अरुण कुमार सिंह, एएनएम ललिता कुमारी, प्रमिला कुमारी, पुरुष कक्ष सेवक दिलीप कुमार यादव, महिला कक्ष सेविका चंद्ररेखा कुमारी, सफाई कर्मी उपेंद्र रविदास, अनिता देवी धनन्जय कुमार, सुधांशू कुमार के अलावे पत्रकारों में  मुकेश कुमार, गोकुल कुमार, बीरेंद्र कुमार, गणेश कुमार सिंह, वसीम अकरम, बिंदु कुमार कश्यप, कुमार हर्ष, रितिक कुमार आदि कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट