
राहत सामग्री लेकर जा रही बक्सर के विधायक की गाड़ी से शराब जब्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 14, 2020
- 287 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
बिहार / बक्सर ।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावों के उलट सूबे में विधायक की गाड़ी से शराब ढोई जा रही है। मामला बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र का है। बुधवार की शाम नगपुरा इलाके में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान बक्सर सदर से विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की निजी गाड़ी से शराब की कई बोतलें बरामद हुईं। इस मामले में पुलिस ने विधायक के वाहन को जब्त कर इसमें सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्र बताते हैं कि मामला विधायक से जुड़ा होने के कारण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह थाना में जांच के लिए पहुंचे और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की। वहीं विधायक ने कहा कि उनकी गाड़ी कुछ कार्यकर्ता राहत सामग्री बांटने के लिए गाड़ी मांगकर ले गए थे और फिर क्या हुआ इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष जुनैद आलम के मुताबिक नदी के रास्ते शराब के आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो कि जांच की गई. पुलिस ने गाड़ी को रोककर इसकी तालाशी ली। जांच के क्रम में महंगी शराब की सात बोतलें बरामद हुई।
पुलिस ने शराब समेत गाड़ी जब्त करने के साथ ही वाहन पर सवार चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चारों की पहचान चुरामनपुर निवासी चालक सुशील कुमार प्रसाद, बड़कागांव मानसिंह पट्टी निवासी अनिल मिश्रा तथा दलसागर निवासी विक्की तिवारी और नितेश तिवारी के रूप में की गई।
रिपोर्टर