प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर हुए 8

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। लगातार प्रवासियों के आने के बाद से प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है  प्रखंड के चितोचक  में कोरोना पॉजिटिव सात मरीज की पुष्टि होने से प्रखंड में भय का माहौल व्याप्त हो गया है जानकारी के अनुसार यह लोग मुंबई से आकर झाझा के चितोचक में एक पोल्ट्री फार्म मे रहे थे सभी की जांच पॉजिटिव आने के कारण पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया है वही अधिकारीयों के द्वारा कन्टेन्टमेंट एरिया घोषित करते हुए उक्त गाँव के तीन किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है. वही BDO धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने कहा कि चितोचक गांव के  3  किलोमीटर के एरिया को प्रशासन के द्वारा सील किया गया है आवागमन बंद रहेगा सभी दुकाने बंद रहेगी जो भी लोग हैं वह अपने अपने घर में ही रहेंगे बाहर आवागमन सुविधा बंद रहेगा आवश्यक के दुकाने खुलेगी उसके लिए हम लोगों के द्वारा दिशा निर्देश दिया जाएगा जो टाइमिंग दिया जाएगा उसी टाइमिंग में दुकानें खुलेगी मौके पर एसडीपीओ भास्कर रंजन, BDO  धर्मवीर कुमार प्रभाकर, CO अमित कुमार रंजन, SHO सिद्धेश्वर पासवान ने चितोचक गाँव पहुँच कर जायजा लिया. अब झाझा प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर 8 हो गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट