विकास खंड सुईथाकला के डीह अशरफाबाद गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज

जौनपुर ।। विकास खंड सुईथाकला के डीहअशरफाबाद गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे गांव के आने जाने वाले करीब 25 रास्तो को शील कर दिया गया गांव के बाहर से आने वाले के लिए पूरी पाबंदी लगा दी गई है शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला की टीम गांव में पहुंचकर करोना पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस से वाराणसी भेज दिया गया ।

जिले के स्वास्थ्य विभाग इन लोगों के संपर्क में आए हुए लोगों की जांच पड़ताल कर उन लोगों की स्क्रीनिंग सेम्पलिंग कर रही है वहीं जिले से फायर ब्रिगेड से सभी के घर को सोडियम क्लोराइड दवा से सनटैराईज किया साथ ही प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल पंचायत भवन को 40 लीटर दवा से छिड़काव कर सनट्राईज किया ।

गांव में बाहरी राज्यों व अन्य जिले से आए हुए करीब 50 लोगों को जूनियर हाई स्कूल प्राथमिक विद्यालय वह पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन किए गया हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश शुक्ला ने सभी गांव वासियों से अपील किया कि वह अपने घरों में रहें बाहर ना निकले लाकडाऊन के नियमों को पालन करें जिससे गांव सहित अगल-बगल के लोग इस महामारी कोरोना वायरस बीमारी से लड़ाई लड़ सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट