समग्र सेवा जमुई एवं चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में जरूरतमंद लाचार लोगों को राशन सामग्री का वितरण

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट   

जमुई  झाझा  कोरोना महामारी जैसे घातक बीमारी में अपनी जीवन को दांव पर लगा कर गरीब लाचार मजदूर लोगों की मदद कई समाजसेवी संस्थान के द्वारा लगातार किया जा रहा है वही आज दिनांक 17/05/2020 को संस्था समग्र सेवा जमुई, एवं चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सन्युक्त तत्वावधान में जमुई जिला के झाझा एवं सोनो प्रखंड में जरूरत मंद, लाचार बच्चों को राशन सामग्री वितरण किया गया जिससे कि बच्चों को भोजन उपलब्ध हो सके और कोई बच्चा भूखा नही रहे यह कार्य लोक डाउन को ध्यान में रखते हुए उपस्थित बच्चे एवं उनके अभिवावक के हाथो को सेनिटाइजर करते हुए किया गया और संस्था कर्मियों द्वारा यह आग्रह किया गया कि इस महामारी को बढ़ते देख आप अपने अपनो घरों में सुरक्षित रहे और जरूरी कार्य हेतु ही घर से बाहर जाए यह कार्य करने मैं संस्था के  सामाजिक कार्यकर्ता  महेश चोधरी, शशि , अमरेश सिन्हा, मणिमाला,अनिता देवी एवं करण कुमार के सहयोग से किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट