जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 18 को

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट   

बिहार जमुई    जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ रविवार को जमुई रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया और 18 मई को सुबह 08 : 00 बजे आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सम्बंधित आवश्यक तैयारी का जायजा लिया। डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर , एडीएम कुमार संजय प्रसाद , एसडीओ लखींद्र पासवान , डीपीआरओ संतोष कुमार , वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी , प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी भीम शर्मा समेत कई सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मियों ने भी जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जमुई रेलवे स्टेशन का दौरा किया और अद्यतन जानकारी से रूबरू हुए।जमुई रेलवे स्टेशन आगंतुकों के इस्तकबाल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन दादरी से चलकर 18 मई को सुबह 08 : 00 बजे जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन पर जमुई समेत अन्य जिलों के 700 से अधिक मजदूर सवार होकर यहाँ अपनी यात्रा पूरी कर उतरेंगे उन्होंने आगे कहा कि जमुई रेलवे स्टेशन पर सभी आगंतुक श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ इच्छापूर्ण भोजन का समुचित प्रबंध किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन के बाद जमुई जिला से सम्बंधित श्रमिकों को चिंहित कर उन्हें नामित प्रखंड के क्वारन्टीन सेंटर के लिए वाहन के जरिये रवाना किया जाएगा। सम्बंधित केंद्र में पंजीकरण के बाद उन्हें यहां 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से निवास करना होगा  जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने आगे बताया कि अन्य जिलों से सम्बद्ध श्रमिकों के भी स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के बाद भोजनोपरांत उन्हें नामित वाहन से चिंहित जिलों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।डीएम श्री कुमार ने कहा कि श्रमिकों की सुविधा के लिए जमुई रेलवे स्टेशन पर स्वागत स्थल , स्वास्थ्य परीक्षण  तथा भोजन स्थल का निर्माण किया गया है। सभी आगंतुक यहां आवश्यक जानकारी के साथ अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर मजदूरों के संग सामाजिक दूरी का पालन किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि मास्क , सैनिटाइजर आदि का वांछित उपयोग भी अनिवार्य है।श्री कुमार ने जमुई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि आगंतुक श्रमिकों को हर संभव सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को तय समय पर कर्तव्य पर तैनात रहने का निर्देश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट