
सोनो मोहगाई नदी घाट से पुलिस अवर निरीक्षक ने की एक ट्रैक्टर जप्त।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 17, 2020
- 308 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
- जमुई सोनो थाना के तेज तरार ईमानदार अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित को लगी सफलता की बड़ी हाथ लगातार बालू खनन माफिया डॉन को सोनो थाना के अवर निरीक्षक मिर्तुंजय कुमार पंडित द्वारा बालू माफिया, शराब माफिया पर जोरदार नकेल कसते देखा जा रहा है। बताते चलें कि किसी भी अपराधी गुथी को सुलझाने में जोरदार काबू करते हैं। वही दूसरी ओर अवर निरीक्षक ने कहा 2 km नदी में पैदल चलकर CIAT के साथ दुर्गम जगह से ट्रेक्टर पकड़ा गया। जहा दुर्गम जगह होने के कारण इस घाट से लगातार भारी मात्रा में बालू खनन किया जाता था जिसकी भनक सोनो पुलिस मिर्तुंजय कुमार पंडित को लगी। अभी तक एक भी ट्रेक्टर नही पकड़ा गया था यह जगह बालू माफिया के लिए सेफ जोन माना जाता है क्योंकि बालू तो सोनो थाना अंतर्गत लोड करता है। उसके बाद चरकापत्थर थाना क्षेत्र में घुस जाता है तथा जिस रास्ते से गाड़ी आना जाना होता है वहां स्पाई भी रहता है। जिसके कारण इस जगह पर ट्रेक्टर पकड़ना बहुत ही मुश्किल होता है। बड़ी मस्कत से एक बालू लदे ट्रेक्टर को जप्त किया गया वही मौके पाकर ड्राइवर भाग निकले साथ ही दर्जनों CIAT के जबान मौजूद थे।सोनो थाना के तेज तर्रार ईमानदार सिंघम पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित ढाई घंटा लगभग बालू माफिया को पकड़ने के लेकर बालू घाट पर घात लगाकर बैठेकर बालू माफिया को धर दबोचा।
रिपोर्टर