अतिक्रमण से परेशान कुमार गांव के ग्रामीण ने अपने से किया आगमन को अवरुद्ध

  ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट  

जमुई  सिकन्दरा  प्रखण्ड के कुमार गांव जो माँ नेतुला मंदिर के नाम बिख्यात है वहाँ गंदगी का अम्बार लगा है दरअसल कई सालों से वहाँ के जनता सभी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सिकन्दरा पदाधिकारी से भी उमीद लगाया है की कुमार गांव को साफ और स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त किया जाए परंतु वहाँ के लोगो को निराशा के अलावे कुछ भी हाथ नही लगा है इस समय दुनिया में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण लोगो को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा जा रहा है जिससे कि कोरोना जैसे महामारी से लड़ सके लेकिन सफाई क्या इसका का उल्टा यानी गंदगी में कुमार वाशी जीने को विवश है क्योंकि कुछ लोगों के द्वारा गली में नाले के पानी घर के सीढ़ी तथा गाय बैल को सड़क पर बांध के अतिक्रमण करने के साथ साथ गंदगी भी फैलाने में तनिक भी कमी नही कर रहे है उस 2 चार व्यक्ति के कारण सभी ग्रमीणों को इससे काफी परेशानी हो रहा था जिस बात को ले कर गांव के लोग जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया लेकिन अभी तक किसी को भी यह बात की जरूरी नही लगा और ना ही कोई इस बात की जानकारी तक लेने पहुँचा है जिसके कारण अब कुमार के सभी ग्रामीण ने मिल कर पूरे कुमार गांव को पूर्ण रूप से अवरुद्ध कर दिया गया ताकि अब कोई भी आये और गांव की परेशानी को दूर करे गाँव वाशी का कहना है कि जब तक कोई जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी नही आएंगे तब तक ऐसे ही रहेगा। लगभग 24 घंटे बीत गए है पर अभी तक कोई भी इससे देखने तक नही आया है जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट