
ग्राम सुरक्षा समिति का करे गठन - राजेश सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 17, 2020
- 335 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
बिहार जमुई अपने घर परिवार गांव समाज को बचाने के लिए युवा वर्ग नेतृत्व करें। सभी ग्राम-टोलों में "ग्राम सुरक्षा समिति" का गठन करें और गांव की पहरेदारी सख्त करें।महामारी रफ्तार पकड़ ली है। धैर्य रखें और चौकन्ने रहें। यह बातें राजेश कुमार सिंह जे० पी० सेनानी जमुई ने कही उन्होंने कहा कि प्रवासी गांव आये तो सूचना तुरंत मुखिया - BD0 - थाना को दें तथा उस व्यक्ति को तुरंतक्वारेंटिन सेन्टर में दाखिल करायें।स्थिति भयावह और विस्फोटक है। इस मुश्किल वक्त में राजनीति के वयानवीर जनप्रतिनिधि, नेता प्रशासन और सरकार के भरोसे समाज परिवार को मत छोड़ें! युवा वर्ग खुद खड़े होकरअपने गांव परिवार समाज की रक्षा करें। इतिहास गवाह है जब कभी देश पर आफतआया है तो युवा वर्ग डटकर मुकाबला किया है। चाहे लड़ाई आजादी की हो अथवा आपातकाल की! युवा वर्ग उससे जूझकर इतिहाह रचा है।कोरोना महामारी से बचने का मुकम्मल उपचार है- जिसे हम सभी कर सकते हैं वो है:- "समाजिक दूरी, संयम और संकल्प! इसका पालन हो।जितना कम बाहर जा सकें उतना अच्छा। जितनी छूट मिले उतने का उपयोग करें, तभी गांव समाज सुरक्षित रहेगा आप सपरिवार सुरक्षित रहेंगे। यह विकट विपत्ति है। इसमें आपसी समन्वय और सहयोग जरूरी है। मोवाईल का सदुपयोग लाॅकडाउन पालन-सोशल डिस्टेन्स मेनटेन से और जागरूकता एवं सतर्कता के संदेश फैलाने, सच्ची खबरपहुंचाने में हो अनर्गल खबर और फोटो दिखाने में नहीं? सतर्क समाजिक दृष्टि से मजबूत पहल से कोरोना पर जीत हासिल होगा! आगे उन्होंने कहा किदिी दिनकर पंक्तियाँ युवाओं में हुंकार भरती है:ए प्रात के अरूण! तिमिर-उर में मरीचि-संधान करो,युग के मूक शैल उठ जागो, हुंकारो,कुछ गान करो।किसकी आहट? कौन
रिपोर्टर