मास्क पहन कर दुकानदार करें दुकानदारी, मास्क पहनें हुए ग्राहक को ही दे समान - अध्यक्ष खुदरा विक्रेता संघ

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। कोरोना महामारी का असर जिले के झाझा प्रखंड में सबसे ज्यादा आ रही है इसलिए बिहार खुदरा विक्रेता संघ झाझा के अध्यक्ष बबलू केसरी ने मीडिया के सामने व्यापार कर रहे दुकानदार को एक संदेश दिए हैं उन्होंने कहा कि हर हाल में मास्क पहनकर ही दुकान में बैठे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले में कोरोना के मरीज के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं सभी दुकानदार अपने अपने दुकानों पर सबसे पहले 1 मीटर की दूरी पर बांस या अन्य समान से एक सीमा रेखा बनाएं और दुकान के आगे सोशल डिस्टेंस का पालन का रखें ध्यान साथ साथ दुकानदारों से कहा कि जो भी ग्राहक बिना मस्क पहने अगर सामग्री लेने आते हैं तो वैसे ग्राहक को राशन सामग्री नहीं देना है जब तक कि वह ग्राहक मास्क पहनकर नहीं आवे वैसे ग्राहकों को समान दिया जाए जो मास्क पहन करावे अध्यक्ष ने बताया कि कई जगहों पर कोरोना बीमारी से कई दुकानदार भी संक्रमित हुए हैं झाझा की दुकानदारों की सुरक्षा करना हमारे संध का दायित्व बनता है इसलिए हमारे संघ की ओर से दिए गए निर्देशों को अगर कोई दुकानदार नहीं मानता है तो वैसे दुकानदार को हमारे संध से दरकिनार कर दिया जाएगा साथ में वैसे दुकानदारों पर संघ की ओर से दंडित किया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट