कोरोना की इस जंग में आप सभी का सहयोग सराहनीय- उपायुक्त

पटना ।। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि लॉक डाउन के वजह से बहुत से असहाय, निर्धन एवं गरीब लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में उनके सहयोग हेतु प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहें है। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों एवं संस्थानों द्वारा भी आगे आकर अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज रेड क्रॉस के चेयरमैन श्री अरुण गुटगुटिया के द्वारा उपायुक्त कार्यालय व उप विकास आयुक्त कार्यालय को 50-50 #पीपीई किट कोरोना वारियर्स के लिए समर्पित किया है।

इसके अलावे उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि अब तक जिस प्रकार देवघर के विभिन्न समाज सेवी व संस्थान आगे आकर कोरोना वारियर्स एवं गरीब और मजदूर तबके के लोगों की मदद की मदद कर रहे हैं, वह वाकई सराहनीय और अनुकरणीय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट