महादलित परिवार के बीच बांटी गई अन्न कीट

चकाई से संवाददाता टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट एबी न्यूज़

चकाई ।। लगातार लॉक डाउन का त्रासदी झेल रहे हैं क्षेत्र के दैनिक मजदूर बीड़ी मजदूर हुआ जंगल से जुड़े मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण का सिलसिला रविवार से पूर्व पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के पहल पर शुरू की गई है वितरण का कार्यक्रम जदयू नेता वाझकाई के पूर्व विधायक के पहल पर उनके समर्थकों द्वारा किया जा रहा है रविवार के प्रखंड के नैयादीह पंचायत के बोझायत महादलित बस्ती के दर्जनों परिवार के बीच अन कीट का वितरण जदयू कार्यकर्ता व उनके समर्थकों द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट