सरकार के चल रही महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना से महादलित बस्ती वंचित

 आशुतोष कुमार सिंह 

कैमूर भभुआ रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा पंचायत के जोरार गाँव के एक महादलित बस्ती ऐसा भी है कि जो कि सरकार की चल रही महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक गली नाली योजना से बंचित है न तो इस पर कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान है न तो सरकार की ये सभी महादलित बस्ती के लोग है इस महादलित टोले सहित 50 घरों के लोग है यह दलित बस्ती से मुख्य सड़क मार्ग पर जाने के लिए कोई मार्ग नही है वही रोड भी है तो 3km घूमकर गाँव के दूसरे छोर पर जाता है जिसके कारण बरसात के दिनों में तथा शादी विवाह के शुभ अवसर पर मुख्य सड़क पर आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामाना करना पड़ता है वही बृद्ध, बीमार,दिव्यांग आदि को सड़क पर ले जाने में काफी कष्ट झेलना  पड़ता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट