
सरकार के चल रही महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना से महादलित बस्ती वंचित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 19, 2020
- 507 views
आशुतोष कुमार सिंह
कैमूर भभुआ रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा पंचायत के जोरार गाँव के एक महादलित बस्ती ऐसा भी है कि जो कि सरकार की चल रही महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक गली नाली योजना से बंचित है न तो इस पर कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान है न तो सरकार की ये सभी महादलित बस्ती के लोग है इस महादलित टोले सहित 50 घरों के लोग है यह दलित बस्ती से मुख्य सड़क मार्ग पर जाने के लिए कोई मार्ग नही है वही रोड भी है तो 3km घूमकर गाँव के दूसरे छोर पर जाता है जिसके कारण बरसात के दिनों में तथा शादी विवाह के शुभ अवसर पर मुख्य सड़क पर आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामाना करना पड़ता है वही बृद्ध, बीमार,दिव्यांग आदि को सड़क पर ले जाने में काफी कष्ट झेलना पड़ता है।
रिपोर्टर