
बाहर से आए प्रवासियों को भूखे नहीं रहने दूंगा , हर संभव अपने निजी सहयोग से करूंगा मदद --गौरव सिंह राठौड़
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 20, 2020
- 343 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। नवयुवक संध के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ अपने सदस्यों के साथ क्षेत्र के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया जहां कुछ कमियां सामने आए जिसको लेकर मैंने सीधे तौर पर सीएम साहब से इसकी की गुहार लगाई बताते चलें कि लगातार कोरनटाइन सेंटर में बड़े पैमाने पर लचर व्यवस्था की जानकारी मिली, वही जायजा करते रानीकुरा कोरोनटाइन सेंटर पहुँचा जिसे ग्रामीण ने खुद बनाया था और उसमे रह रहे पच्चास मजदूर का भोजन दो दिनों से गाँव वाले एवं घर से आ रहे हैं ,जबकि यह दायित्व सरकारी अधिकारी का बनता है लेकिन वह सभी अपना पल्ला धीरे धीरे झाड़ते चले जा रहे हैं लेकिन ऐसी परिस्थिति में हमने ग्रामीण वासी को आश्वस्त किया कि हम सभी मदद के लिए आगे बढ़ेंगे और किसी प्रकार का कोई कमियां होगी तो उसको हम लोग पूरा करेंगे हालाकी हमने अपने स्तर से उच्च अधिकारी से बात किया तो उन्होंने कहा कि आज से यहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी अब देखना होगा आगे वाकई सुविधा आती है अथवा नही हमसे जो बन पड़ा हमने अपने स्तर से मदद कर रहा हूँ एवं हमारे सूचना में जो लोग को कोरनटाइन सेंटर से भाग गए थे उन्हें वापस आग्रह करके सेंटर में भेजने का काम मैंने कर दिया हैं।
रिपोर्टर