
जाप पार्टी द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल. पीरो भोजपुर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 20, 2020
- 336 views
बिहार जन अधिकार पार्टी (लो.)के रास्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद गरीबों के मशीहा राजेश रंजन उर्फ़ पप्पु यादव के आह्वान पर पार्टी के प्रदेश सचिव नेता संजय यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर आँखों पर काली पट्टी बांधकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ को उठाने का काम किया गया. बीते दिनों पटना में पार्टी के छात्र नेताओं ने कोटा में फंसे छात्रों को बिहार वापस लाने को लेकर धरना पर बैठे थे बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने अपनी तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभी छात्रों को गिरफ्तार करवा लिए हैं और उनपर गलत ढंग से मुक़दमा लगाकर जेल के अंदर कैद किये हुए हैं. हम बिहार सरकार से अभी आग्रह पूर्वक कहते हैं कि उन सभी छात्रों कि अविलम्ब रिहाई करें नहीं तो पार्टी द्वारा और भी उग्र आंदोलन किया जायेगा.प्रदेश सचिव संजय यादव ने बोले कि लाखों बिहारी मजदूर मारे-मारे फिर रहे हैं उनको हर राज्यों में सताया जा रहा हैं हम नितीश कुमार जी को आगाह करना चाहते हैं कि होश में आओ और राज्य के गरीब-मजदूर भाइयों को सकुशल घर वापसी लाओ. केंद्र सरकार और बिहार सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए हरदम तानाशाही रुख अपनाते चली आ रही हम सरकार से मांग करते हैं कि आगे से ऐसा कदम उठाना बंद करें सरकार... जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना रूपी महामारी से तबाह हैं वही भारत सरकार झूठा अफवाह फैला रही हैं लोगों को गुमराह कर रही हैं देश के गरीब मजदूर, लाचार, विमार परेशान हैं लोग भूख के कारण पैदल चलते हुए अपनी जिंदगी को समाप्त कर रहे हैं सरकार सिर्फ लोगों को मदद का ढिंढोरा पिट रही हैं बीजेपी सासित राज्यों में प्रवासी लोगों को रोककर उनके साथ मारपीट और परेशान करके ठीक नहीं कर करवा रही हैं.देश के पूँजीपति के इशारे पर प्रवासी लोगों को जबरदस्ती रोकने का प्रयास किया जा रहा हैं इन तानाशाही सरकार के खिलाफ आज पार्टी द्वारा पुरे देश में आँखों पर काली पट्टी और तख्ती पर लोकतंत्र हो गया बीमार अंधी सरकार लाचार बिहार के नारों के साथ एक दिवसीय धरना सामाजिक दुरी बनाते हुए दिया गया. धरना कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, तुलसी सिंह, राजेंद्र सिंह, रंगीला यादव, अजित कुशवाहा आदि लोग शामिल हुए.
रिपोर्टर