
जमुई में फिर मिले 11 करोना पॉजिटिव के मरीज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 21, 2020
- 574 views
जमुई ।। अभी-अभी जमुई जिले से एक बड़ी खबर करोना महामारी को लेकर जमुई जिले के सदर हॉस्पिटल के द्वारा यह पुष्टि किया गया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के अंतर्गत कितने हैं और जमुई जिला में कितना अभी तक बड़ा है यह जानते हैं पूरे रिपोर्ट से वहीं पर जमुई जिले के सदर हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र कुमार सत्यार्थी के द्वारा सारी पुष्टि की गई है।
सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि जमुई जिला के चकाई प्रखंड से 08 करोना पॉजिटिव के मरीज झाझा प्रखंड के बड़वा गांव में 02 करोना पॉजिटिव के मरीज एवं जमुई प्रखंड के काकन में 01 करोना पॉजिटिव के मरीज पाए गए हैं। इस प्रकार जमुई जिला में पहले से ही 15 करोना पॉजिटिव के मरीज थे, और 11 नये करोना पॉजिटिव के मरीज मिलने से टोटल 26 कोरोना पॉजिटिव के मरीज जमुई जिला में हो गए हैं इस प्रकार कभी प्रदेश के इकलौते जिले में शुमार जमुई जिला बहुत तेजी से कोविड-19 के संक्रमण के चपेट में आ गया ।
रिपोर्टर