
देशव्यापी विरोध दिवस पर चकाई प्रखंड के सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में किया गया धरना प्रदर्शन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 22, 2020
- 294 views
टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियनस (एक्टू)कीऔर से श्रम कानूनों को खत्म कर देने एवं 12घंटे कार्य दिवस तय करने के विरोध में देशव्यापी विरोध दिवस पर धरना कार्यक्रम किया गया चकाई प्रखंड के सगदनीडीह पार्टी कार्यालय, कियाजोरी पंचायत के भलसुमभा पार्टी कार्यालय एवं फरियताडीह पंचायत के वकसिला, डढवा पंचायत के कोरिया गांव में एक्टू ट्रेड यूनियन एवं निर्माण मजदूर यूनियन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने धरना दिया कार्यक्रम में सोशल डिसटेंश का ख्याल रखा गया सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय,शिवन राय, राधे साह, खूबलाल राणा, रुपन साह, सहदेव साह, रामचंद्र शर्मा, लक्ष्मी साह, इंद्रदेव गोस्वामी, पप्पू गोस्वामी, भलसुमभा पार्टी कार्यालय में फूचन टूडू, शाहिद अंसारी, चंदर पुजहर अजित टुडू, मेहताब अंसारी, फरियताडीह पंचायत के वकसिला में खे ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड कालू मरांडी, भाकपा माले के वरीय नेता कामरेड जयप्रकाश दास, नोदेव हांसदा अनिल यादव, डढवा पंचायत के कोरिया गांव में खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी, सीताराम यादव, धनेशवर यादव ने धरना कार्यक्रम में नेतृत्व किया ।सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूरों के अधिकार पर बहुत बडा हमला किया है हड़ताल जो मजदूरों का मौलिक अधिकार है इसको भी यह सरकार खत्म कर दिया है सभी उद्योग धंधे को बडे कारपोरेट घरानों को सौंपने की तैयारी चल रही है अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के निर्देशों का खुला उल्लंघन करते निजीकरण को बढावा देने एवं मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है अंग्रेजी हुकूमत के वक्त भी अंग्रेजों ने 8घंटे कार्य दिवस यथावत रहने दिया था परंतु यह सरकार 12घंटे कार्य दिवस तय कर यह जता दिया है कि मजदूर जिन्दा हैं यही विकास है तो दूसरी और देश के सभी उद्योग धंधे बंद होने के बाद सभी मजदूरों को मरने खपने के लिए छोड़ दिया गया आज भी प्रवासी मजदूर अपने घर आने में मौत तक सामना कर रहे हैं और जो किसी भी हाल में घर लोट गये हैं उनके व परिवार के लोगों के लिए भूखे मरने की नौबत आ गई है कवारंटाईन सेंटर यातना गृह के समान है और पूरी तरह अव्यवस्थित है व्यवस्था के नाम लूट जारी है हम इस कार्यक्रम के माध्यम से मांग करते हैं कि देश में सभी श्रम कानूनों यथावत रहने दिया जाय एवं 8घंटे तय कार्य दिवस को यथावत रहने दिया जाय ।
रिपोर्टर