ईद - उल - फितर पर्व के दरम्यान सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य

जमुई ।। जमुई के कानून प्रिय पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी की रोकथाम और इससे बचाव के लिए इस वर्ष ईद - उल - फितर का पर्व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

 उन्होंने आगे कहा कि इस त्यौहार के मद्देनजर सामुहिक ईद का नमाज , मस्जिदों में नमाज तथा ईदगाह में नमाज अदा किए जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

 डॉ. मेंगनु ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से विनम्रतापूर्वक अपील करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार सादगी से मनाएं और भीड़ से बचें। उन्होंने सामाजिक दूरी के अनुपालन को अनिवार्य बताते हुए कहा कि एक जगह इकट्ठा होना अथवा भीड़ जुटाना भी विधि विरोधी है।

 एसपी डॉ. मेंगनु ने जोर देकर कहा कि ईद - उल - फितर के पावन अवसर पर एक - दूसरे से गले लगने पर भी रोक रहेगा।

 उन्होंने कड़क अंदाज में कहा कि उल्लेखित निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य है। उन्होंने साफ - साफ कहा कि सम्बंधित निर्देशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ. मेंगनु ने उल्लंघन किये जाने वाले लोगों को नामित कर उनपर विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने की बात कही। एसपी डॉ. मेंगनु ने जिलावासियों को ईद उल फितर की अग्रिम शुभकामना दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट