
जमुई में नरियाना पुल के समीप अपराधियों ने युवक को मारी गोली
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 22, 2020
- 353 views
जमुई ।। खैरा-सोनो मार्ग पर नरियाना पुल के समीप आज देर संध्या बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक को #गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव निवासी अवधेश सिंह के 15 वर्षीय पुत्र #अंकित कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति बिगड़ते देख जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल युवक अपने दोस्त के साथ खैरा बाजार से अपना घर सगदाहा जा रहा था। इसी दौरान हरदीमोह की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी आए और अंकित को समीप से गोली मार दिया। जिसमें वह घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सीपी यादव एवं अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
रिपोर्टर