कोरोना के इस जंग में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग हेतु आप सभी का हृदयतल से आभार - उपायुक्त

जमुई ।। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग सुरक्षित रहें इसलिए लॉकडाउन लगा 4.0 को लागू किया गया है। इस वैश्विक आपदा को देखते हुए जिले के तमाम सामाजिक संस्था और समाज सेवी लोग भी अपने-अपने स्तर पर प्रशासन का हर संभव सहयोग बढ़ चढ़ करने में लगे हुए हैं।

इसी कड़ी में इनर व्हील क्लब, बीकानेर स्वीट्स, अवंतिका मिष्ठान भंडार के साथ कई सामाजिक संगठनों द्वारा क्वारंटाइन सेंटरों में पौष्टिक भोजन के साथ मिठाई, समोसा, पूरी-छोला का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान पूर्ण रूप से साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते इन सेंटरों में रहने वाले सभी लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस संदर्भ में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में लॉक डाउन के वजह हम सभी प्रभावित हो रहे है। ऐसे में असहाय और गरीब लोगों के साथ इन क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु सभी के सहयोग से यह छोटी सी पहल की गई है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी इस माध्यम से इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी और हमारा प्रयास होगा कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। 

तत्पश्चात उपायुक्त ने कहा कि सभी को भरपेट भोजन उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। हमारा यह प्रयास है कि जिले में एक भी व्यक्ति भूखा न सोये। इस हेतु समाज सेवी संस्थाओं के साथ दाल-भात केंद्र, विशेष दाल-भात केंद्र, थानों में कमन्युटी किचन के साथ झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से सभी पंचायतो में निःशुल्क दीदी किचन का भी संचालन किया जा रहा है एवं इन केन्द्रों के माध्यम से प्रतिदिन हजारों अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग, वृद्धजन, गरीब एवं राहगीरों को  निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इन सभी केंद्रों पर भोजन वितरण के दौरान स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है एवं भोजन वितरण के दौरान लोगों के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी निर्धारित कर उन्हें भोजन कराया जा रहा है, ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सक

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट