भाजपा के वर्चुअल रैली के विरुद्ध भाकपा माले ने मनाया शोक व धिक्कार दिवस

जमुई चकाई से संवाददाता टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


जमुई चकाई ।वामदलों के आह्वान पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले की और आज चकाई प्रखंड बोंगी पंचायत के हिंडला, डढवा पंचायत कोरिया, दुलमपुर पंचायत के चरका  एवं भाकपा माले के सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी के वर्चुअल रैली (आभासी रैली)के विरुद्ध विश्वासघात और धिक्कार दिवस मनाया इस देशव्यापी कार्यक्रम के अवसर पर सभी जगहों पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया ।बोंगी पंचायत के हिंडला गांव में जिला कमिटी सदस्य कामरेड संजय राय बोंगी पंचायत सचिव कामरेड कारमनी राय सुबोस राय सकलदेव राय माईकल हांसदा गोविंद मंडल केशो राय मैनेजर सिंह बाजो ठाकुर अर्जुन सिंह उर्मिला देवी सुनीता हांसदा डढवा पंचायत के कोरिया गांव में खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी छोटन मरांडी शिवलाल मरांडी नुनका मुर्मू सरफराज अंसारी दुलमपुर पंचायत के चरका गांव में भाकपा माले के वरीय नेता कामरेड जयप्रकाश दास अनिल यादव किशोर किसकू सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में भाकपा माले के चकाई प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय शिवन राय राधे साह इंद्रदेव गोस्वामी खूबलाल राणा अरविंद शर्मा आदि नेताओं ने नेतृत्व किया ।सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में माले नेता कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे समय में वर्चुअल (आभासी)रैली कर रही है जब पूरे देश में कोरोना आपदा के वजह करोडों लोगों के रोजगार छीन गये हैं और यह बीमारी लगातार बढ़ रही है तो दूसरी और सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की मौत घर वापसी के क्रम में हो चुका है आज भी लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों भूखे प्यासे बाहर फंसे हुए हैं देश में सारे रोजगार ठप हो गये हैं कवारंटाईन सेंटर में हर जगह अराजकता फैली हुई है इस वक्त जनता को रोजगार, भोजन, चिकित्सा की सबसे अधिक आवश्यकता है परंतु भारतीय जनता पार्टी के नेताओं केलिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण चुनावी वर्चुअल रैली है ठीक ही कहावत है जब रोम जल रहा था तो नीरो प्रेम की बंशी बजा रहा था यह हालात यहां भी हो गयी है आत्मनिर्भर भारत के नाम पर सभी औधोगिक ईकाई का प्राइवेटाइजेशन करने की तैयारी है यह हुकूमत जनता के अधिकारों और अरमानों के विश्वासघात किया है धिक्कार है ऐसी हुकूमत को ।उन्होंने सरकार से निम्नलिखित मांग किया 1-आयकर देने वाले को छोड़कर देश में सभी जनता को 6महीने तक प्रति माह 7500नगद भुगतान किया जाय 2-6महीने की अवधि तक प्रति माह प्रति व्यक्ति 10किलो राशन दिया जाय 3-बाहर में फंसे हुए सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचाने के लिए मुफ्त परिवहन, भोजन और पानी की व्यवस्था किया जाय 4-कवारनटीन सेंटरों को लाॅकडाउन की संपूर्ण अवधि तक चालू रखा जाय और इसकी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था किया जाय ज्यादा जांच और इलाज की बेहतर व्यवस्था किया जाय ।5-किसानों के केसीसी सहित तमाम कर्ज और स्वयं सहायतासमूह से जुड़ी महिलाओं का सभी कर्जे माफ किया जाय 6-तमाम किस्म के फसलों की अनिवार्य खरीदी की गारंटी किया जाय 7-भूख, प्यास, दुर्घटना, बीमारी और कवारनटीन सेंटरों के मृतकों के परिजनों को 20-20लाख रुपया मुआवजा दिया जाय

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट