गृहमंत्री अमित साह ने बिहार को किया संबोधित .

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई / सिकन्दरा ll प्रखण्ड के भाजपा कार्यकर्ता ने एक साथ मिल कर माननीय गृहमंत्री अमित शाह को बिहार के नाम संबोधन को सुना जिसमे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जनता कर्फ्यू में पूरे भारत ने जो साथ दिया उसके लिए में सभी का आभारी रहूँगा अपने जो मान सम्मान एवं आपका सहयोग हमे मिला उसके लिए में भारत वाशी को तहे दिल से अभिनन्दन करता हूँ साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे ही आपका साथ और आपका भरोसा हमारे पार्टी के ऊपर बना रहा तो आने वाले समय मे हमारा भारत एक नई ऊर्जा ले कर दुनिया के सामने आएगा इसके साथ ही कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की लड़ाई में भारत जितने की ओर अग्रसर है साथ ही उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकाल में हुई उपलब्धि को लोगो के साथ साझा किया उन्होंने कहा कि अभी तक 2.5 करोड़ घरों में पहुंची बिजली जिससे हमारा भारत जगमगा उठा है बिजली की पूर्ण व्यवस्था को भी नजर में रखते हुए उस पर कार्य किया जा रहा है जिससे सत प्रतिसत बिजली सभी को मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी के 75 वर्चुअल रैली होगी और इस रैली का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं होगा पुलवामा हमले का ज़िक्र करते हुऐ उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला का जवाब घर में घुस कर लेंगे हमारे जवान की बलिदान खाली नही जायेगा वही अभी तक उज्ज्वला योजना से आठ करोड़ परिवारों को लाभ मिल चुका है जिससे अब हमारे माँ बहनों को खाना बनाने के कार्य मे आसानी हो रही है साथ ही आयुष्मान भारत से 50  करोड़ व्यक्तियों को फ्री में 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिल रहा है वही तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लालटेन का जमाना अब नही राह गया अब एलईडी का जमाना गया है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में भारत का नाम को ऊपर किया है आज पूरा  विश्व भारत के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री के नक्से कदम पर चलने को तैयार है यहाँ हमारे लिए गर्व की बात है कि हमे ऐसे  यशस्वी प्रधानमंत्री मिले हैं इन सभी बातों के साथ आज का संबोधन को समाप्त किया गया इस कार्यक्रम को सुन रहे बीजेपी कार्यकर्ता में बूथ संख्या  134,135,136,137,138 के लोग में पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित ,पूर्व उपाध्यक्ष संजय यादव, प्रखंड महामंत्री अशोक केसरी, पूर्व महामंत्री रंजीत केसरी जोशी जी, प्रदीप केसरी ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,अनुज केसरी, मुन्ना केसरी, तुलसी मांझी ,चंदन चौधरी, सतनारायण रजक, संजय दास, अजीत नायक, उपेंद्र नायक, कृष्णा प्रसाद, केसरी प्रभात केसरी, सुधा देवी, कलावती देवी, बबीता देवी, चंदा देवी ,आदि बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे  .

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट