
राजद नेता सुधाकर सिंह ने भर्चुअल रैली के खिलाफ ताली और थाली बजाकर की सरकार की आलोचना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 08, 2020
- 331 views
कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह के साथ जिला संवाददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआ(कैमूर) ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर जहा पूरा देश परेशान है वही सरकार ग़हरी नींद में सो रहे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज गरीब अधिकार दिवस के दिन सरकार की कमियां छिपाने के लिए भर्चुअल रैली किया गया है वही राजद नेता सुधाकर सिंह ने बताया कि सरकार कोरोना वायरस की आड़ में सैकड़ो प्रवासी मजदूर कोरोना के खौफ से अपनी जान गंवा चुके है गरीब लोग लॉकडाउन में भूखमरी के कगार पर है इसी को लेकर राजद के नेता सुधाकर सिंह ने सरकार को जगाने का काम किया गयाऔर गरीबों की मौत पर सरकार भर्चुअल रैली कर गरीबो की मौत पर सरकार जश्न मना रही है लाखो मजदूर किसी तरह घर पहुंचे उनके पास कमाने खाने का कोई जरिया नही है किसान मजदूर और नौजवान की हाल दयनीय है बहुत ऐसे गरीब परिवार है जिनके पास अब तक राशन कार्ड नही है इन्ही सब समस्याओ को लेकर सरकार को अवगत कराने हेतु हमलोगों ने अपने संहि कार्यकर्ताओं के साथ थाली एवं ताली बजाकर जनाधिकार दिवस के रूप में मनाया वही हमआपको बता दे कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी राजद नेता सुधाकर सिंह अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे है लोगों के बीच मास्क,चावल हर घर भोजन अभियान चला लोगो की सेवा करने , कोरण्टिंन सेन्टरों पर फल से लेकर खाद्य सामाग्री बाटा गया और सबसे अहम बात थी कि कर्मनाशा बॉर्डर पर तेजस्वी भोजनालय की ब्यवस्था कर लाखो प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने का काम किया इसी को देखते हुए राजद नेता सुधाकर सिंह को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसियसन दिल्ली द्वारा कोरोना वारियर्स अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है मौके पर उपस्थित संजय तिवारी, जन्नत अंसारी,छोटू सिंह,और कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रिपोर्टर