राशन कार्ड स्थानांतरित होने को लेकर कार्ड धारियों ने एमओ कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। पैरगाहा गांव के दर्जनों राशन कारधारियों ने एम ओ कार्यालय झाझा पहुंचकर किया प्रदर्शन कार्ड धारियों ने कहा कि एक जगह से दूसरे जगह पर राशन कार्ड भेज देने पर झाझा प्रखंड के पैरगाहा पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकान के पास राशन मुहैया कराने की मांग स्थानीय पदाधिकारी के साथ जिला स्तर के पदाधिकारियों से की उन लोगों ने बताया कि लगभग 5 किलोमीटर से भी अधिक दूरी रहने के कारण कार्ड धारी नए जन वितरण प्रणाली दुकान के यहां नहीं जा पा रहे हैं इस परेशानी से जूझ रहे है पैरगाहा गांव के दर्जनों कार्ड धारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया ग्रामीण विजय कुमार, नरेश कुमार ,उषा देवी ,नुनिया देवी, सुनीता देवी ,रमनि देवी, ममता देवी, राकेश कुमार ,बबली देवी आदि ने बताया कि हम लोगों को पैरगाहा के वार्ड नंबर 8 ए के आंगनवाड़ी सेविका प्रतिमा देवी एवं उसके पति कपिल यादव के द्वारा गांव में घूम घूम कर बोला गया की पैसे मिलने वाला है इसलिए सभी लोग अपना अपना कागज जमा कीजिए हम लोगों के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर अपना अपना मांगे गए कागजात को जमा कर दिए जिनका कागज बाकी रहा उसका पति कपिल यादव के द्वारा घर घर जाकर कागज जमा लिया गया अब हम लोगों को पता चला कि हम लोगों का राशन पैरगाहा गांव के डीलर सुबोध रजक के यहां नहीं मिलेगा क्योंकि उसे कपिल यादव के द्वारा कहवा कर दूसरे डीलर महिपाल यादव के यहां करवा दिया गया है हम लोगों से धोखा से कागज लेकर नाम को दूसरे डीलर के पास स्थानांतरित करवाया है हम लोग सभी कार्ड धारी पैरगाहा के डीलर सुबोध रजक के पास से ही राशन उठाव करना चाहते हैं क्योंकि हम लोगों का अपना राशन लेने के लिए अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर सुग्वा उड़ान के डीलर के यहां जाने में जंगली रास्तों से गुजरना पड़ता है ऐसे में पदाधिकारी को चाहिए कि पैरगाहा के डीलर के पास से ही पूर्व की भांति उन्हें राशन मुहैया कराया जाए इस संबंध में प्रखण्ड के पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट