उपद्रवियों ने 3 जेसीबी को किया आग के हवाले

जमुई ।। चकाई सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन को 15 की संख्या में आये नक्सलियों ने देर रात लगाई आग। निर्माण में लगे मजदूरों को निर्माण स्थल से भगाया, कार्य करने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी। चकाई थाना के बिशनपुर से पथरिया गांव तक किया जा रहा था सड़क निर्माण। संवेदक राजीव सिंह के द्वारा कराया जा रहा है सड़क निर्माण। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कर रही छानबीन।सड़क निर्माण में लगे जेसीबी चालको ने बताया कि बीती रात्रि 15 की संख्या में नक्सलियों ने बंदूक की नोंक पर जमकर मारपीट किया तथा नक्सली अपने साथ हमलोगों का चार मोबाइल, पर्स,जेसीबी का बाजा, आधार कार्ड,वोटर कार्ड,ड्राविंग लाइसेंस, करीब दस हजार रुपया भी ले गया।घटना के कारण आस-पास के ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट