
अब्दुल कलाम का निधन उनके पिता कयूम जी या उनके परिजनों की ही क्षति नहीं बल्कि यह सोनो की क्षति है - सुमित कुमार सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 09, 2020
- 304 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ संजीत कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सोनो ।। प्रखण्ड के बाजार अंतर्गत मुस्लिम टोला निवासी ग्रिल व्यवसायी अब्दुल कलाम अंसारी उर्फ जुम्मन जी की हत्या 5 जून को कर दी गई थी। आज उनके घर जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जाकर उनके परिजनों से मिले। मौके पर उन्होंने कहा कि अपनों को यूं खो देने वालों को सांत्वना क्या दिया जा सकता है? कलाम जी का निधन उनके पिता कयूम जी या, उनके परिजनों की ही क्षति नहीं है, बल्कि, यह सोनो की क्षति है। एक युवा जो खुद स्वरोजगार कर बहुत बढ़िया कर रहे थे, दूसरे लोगों को भी रोजगार मुहैया करवा रहे थे। बहुत सारे अन्य लोगों को स्वाबलंबी बनने को प्रेरित कर रहे थे, उनकी इस तरह हत्या अत्यंत दुःखद है। सच में अपूरणीय क्षति है। इसकी क्या भरपाई हो सकती है, क्या सांत्वना दिया जा सकता है!हालांकि, उनको हर परिस्थिति में न्याय तो अवश्य मिलना चाहिए। इस मामले के अनुसंधान में जुटे पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने कहा कि शीघ्रता से न्याय सुनिश्चित करें, जिससे न्याय व्यवस्था का इकबाल कायम हो, पीड़ित परिवार का भी व्यवस्था में भरोसा पुनः स्थापित हो सके साथ ही मौके पर से वे बीडीओ से बात कर पारिवारिक लाभ की राशि तत्काल मुहैया करवाने के लिए कहा। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिलने वाली 4 लाख रुपये की राशि भी जल्द दिलाने के संबंध में औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करवाने का प्रयत्न शुरू हो गया है। मौके पर सोनो के जदयू प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी सहित अन्य साथी मौजूद थे।
रिपोर्टर