नदी में डूबने से हुई किशोर की मौत,गाँव मे मचा कोहराम

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

भभुआ(कैमूर) ।। नुआंव थाना क्षेत्र के पजराव गांव में सोमवार की शाम धर्मावती नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई।यह खबर मिलते ही  गाँव मे कोहराम मच गया ,पूरे गांव मर शोक की लहर दौड़ गई, वही बच्चे की माँ का हाल रो रोकर बुरा हाल है माँ की चीत्कार से अगल बगल के लोगों की कालेज फट जा रहा है ,मृत किशोर 10 वर्षीय आकाश कुशवाहा पजराव गाँव का  जयनारायण कुशवाहा का पुत्र है।जो भैंस चराने गया था और गांव के उत्तर बह रही धर्मावती नदी में डूब गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में भैंस धोने के क्रम में वह नहाने लगा,और नहाते-नहाते नदी के गहरे पानी में चला गया।दोपहर बाद जब घर नही लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की।इसके बाद पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी के साथ नदी किनारे पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में घुस उसकी खोज शुरू की।जहाँ वह डूबा मिला।ग्रामीणों द्वारा शव को बाहर निकाला गया, पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह व अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने कागजी करवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, परिजनों में चीत्कार मच गया।अंचलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की  प्रक्रिया के लिए आगे की करवाई की जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट